Header Ads Widget

आज भारत की आर्थिक स्थिति कैसी है : जानिए

क्या हमारे देश की आर्थिक स्थिति अच्छी हो पा रही है?

यह एक सामान्य  समस्या  हैं प्रतिदिन देश में लाखो लोग भुखमरी का शिकार होते ।यह एक ऐसी समस्या है जिसका समाधान सरकार के पास भी नहीं है यदि  सरकार अपने कार्यों को पूरी निष्ठा से करती है तो शायद स्थिति पर काबू पाया जा सकता है।

लोग अपनी जिंदगी मैं इतने लीन हो गए है की  सभी अपने बारे में सोचते है परंतु अभी भी ऐसे लोग है जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है और वही रहकर जीवन यापन कर रहे हैं  और कृषि को ही अपनी जीवन की पूंजी का श्रोत बनाया हुआ है ।

परंतु देखा जाए तो शहरी क्षेत्रों में लोग  10% भी शायद कृषि नही करते इसका प्रमुख कारण यह है की शहरी लोग रोजगार के उद्देश्य से जाते ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति ठीक कर पाए और इसी कारण वे वही बस जाते है और कृषि छोड़ देते है  शहरो में अत्यधिक लाभ उन लोगो को होता है जो वही के मूल निवासी है या फिर मध्यवर्गीय लोग जो प्रॉपर्टी खरीदकर वही बस गए है और वही लोग अच्छा जीवन व्यतीत कर पा रहे है तथा सरकार की सारे योजनाओं का लुप्त उठा पा रहे है।  जो लोग सड़कों के किनारे रहकर अपनी आजीविका चलाते है , उन्हीं लोगो को सही मायने में सरकार की योजनाओं का लाभ  उठाने का अधिकार है।

 परंतु वास्तविकता कुछ और ही है शहरो में जिन लोगो का अपना घर है या निश्चित स्थान है जहां वे लंबे समय से रहते आ रहे है , उन्ही को इसका फायदा पहुंचता है। वही लोग अच्छे से जीवन जी पा रहे है परंतु गरीब लोग और गरीब होते जा रहे है । इसका मुख्य कारण है , सरकार बहुत लापरवाह है। प्राथमिक डाटा एकत्रित करने में क्योंकि सरकारी कार्यकर्ताओं के पास सही डाटा मौजूद नही है क्योंकि उस डाटा में गरीब लोगो का नामांकन न के बराबर है| 

देखा जाए आधुनिक समय में कुछ वर्ष पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी ने कई सारी योजनाओं चलाई जिसमे नए आंकड़ों के अनुसार गरीब लोगो का नामांकन सर्वाधिक हुआ है एवं उनको योजनाओं का फायदा मिल रहा है प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अनुसार  प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अनुसार जिन लोगो की  आर्थिक स्थिति अच्छी नही हैं सरकार उन्हें मुफ्त सिलेंडर और चूल्हा मुइहा करा रही  है ताकि वे लोग भी गैस पर खाना पकाए और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर पाए।

Follow and Share🙏

Comment 👍

 

Post a Comment

0 Comments