Header Ads Widget

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नया तीन लाइन फ्लाईओवर शुरू किया

 

 मोती नगर में रिंग रोड पर तीन लेन का नया फ़्लाइओवर आज से शुरू हो गया है। इसके बन जाने से यहाँ लोगों को जाम से काफ़ी राहत मिलेगी। जहाँ पहले आधा किलोमीटर का ये रास्ता तय करने में आधा घंटा लगता था जो इस नए फ़्लाइओवर की वजह से अब सिर्फ़ 3 मिनट में तय हो जाएगा। 

इस प्रोजेक्ट में आगे क्लब रोड वाला फ़्लाइओवर भी बन रहा है जो जुलाई  बनकर तैयार हो जाएगा। उसके बन जाने से यहाँ रिंग रोड पर जाम बिल्कुल ख़त्म हो जाएगा।

ख़त्म हुआ रिंग रोड पर जाम का झंझट 

▪️रिंग रोड पर तीन लेन FLYOVER 

▪️1.25 Lakh से अधिक vehicle owners को traffic free Experience 

▪️50,000 टन से ज्यादा Carbon dioxide emission कम होगा

▪️6 लाख लीटर से ज्यादा बचेगा Fuel 

 ▪️आधे घंटे की दूरी 3 मिनट में होगी पूरी

Post a Comment

2 Comments