आज किसान की जो हालत है उसके लिए कौन जिम्मेदार है फसल का सही दाम न मिलने पर किसान सस्ते दामो में अपनी फसल बेचने पर मजबूर है जिससे किसान और गरीब होता जा रहा है और जातिगत भेदभाव उदाहरण बुंदेलखंड एमपी और छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश में अधिक देखने को मिल जाएंगे यहां के ग्रामीण इलाको में जातिगत भेदभाओ एक बड़ी समस्या बना है निचली जाति जैसे बसोर, भंगियो को अपने घर पर नहीं आने देते शादी समारोह में जो सालो से चला आ रहा है कानून संविधान होने के बाबजूद भी इसके लिए कौन जिम्मेदार है आज देश का भविष्य उन्ही जंजीरो में जकड़ा हुआ है जो प्राचीन काल में था है आज भी छुआछूत चला आ रहा है ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे सामाजिक बहिष्कर के शिकार होते रहते हैं जो देश का भविष्य है आज जरुरत है देश को जागने की और इस कुरिति को समाप्त करने की।
0 Comments